पाटन, जिला जबलपुर (म. प्र.)
फोन नं.-
मोबाइल नं.-
श्री कोनीजी क्षेत्र जबलपुर-पाटन-दमोह मार्ग पर केमूर पर्वतमाला की तलहटी मेँ हिरन सरिता के तट पर अवस्थित है । जबलपुर से पाटन बत्तीस किलोमीटर है । और पाटन से कोनीजी पाँच किलोमीटर है । मुख्य सड़क से बसन ग्राम तक जाकर बसन ग्राम से दायीं ओर को कोनीजी तक पक्की सड़क जाती है । मध्य रेल्वे के जबलपुर स्टेशन से तथा दमोह स्टेशन से दिन भर मोटरें मिलती है । कोनीजी मेँ शिखरबन्द दिगम्बर जैन मंदिर है ।
रेल्वे स्टेशन – जबलपुर - 32 कि.मी.